


नवगछिया के।रंगरा ओपी के भवानीपुर के पास एनएच 31 पर मोबाइल छिनतई किया गया. पीड़ित नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी ततुली सिंह है. बताया कि बाइक से नवगछिया मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान भवानीपुर के पास एनएच 31 पर पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मोबाइल छपट कर फरार हो गया. इस संबंध में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

