नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. मंत्री सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से खगड़िया से कटिहार जा रहे रहे थे. मौके पर सम्राट चौधरी को खगड़ा गांव के ग्रामीणों ने आयुर्वेदिक अस्पताल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आवेदन दिया. ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
मंत्री ने सम्राट अशोक जयंती समारोह 8 अप्रैल को पटना के सम्राट अशोक कन्वेन्शन सेंटर (बापू सभागार) पटना जाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होने के लिए आग्रह किया. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक अखंड भारत पर शासन करने वाले बिहार के मिट्टी को गौरवान्वित करने वाले ऐतिहासिक धरोहर के रूप में बिहार पूरे विश्व में मिशाल स्थापित हुआ है.
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश मंडल, प्रो शैलेंद्र मेहता(पूर्व मुखिया) प्रो बिंदेश्वरी सिंह, प्रो सदानंद सिंह, प्रो अमरेन्द्र सिंह, निखिल कुमार, रिशव कुमार, प्रभाष कुमार, हेमंत कुमार (वार्ड सदस्य), गुड्डु कुमार, रोहित कुमार, संतोष सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार, टिपु कुमार, प्रिन्स कुमार, सोनू कुमार, सुधीर सिंह, सहित अन्य भी उपस्थित थे.