


नवगछिया के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है घायल महिला के पति रामकुमार सिंह ने बताया कि अपने घर मदरोनी से बाजार करने नवगछिया जा रहा था भवानीपुर nh31 के पास ब्रेकर के वजह से गाड़ी असंतुलित हो गया जिससे मेरी पत्नी श्वेता कुमारी सड़क पर गिर गई घायल को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया उपचार के बाद महिला को पति के साथ घर भेज दिया गया है
