


नवगछिया पीएचसी अंतर्गत विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 680 छात्र एवं छात्राओं ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि नवगछिया के उच्च विद्यालय, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा, आदर्श उच्च विद्यालय कदवा, रामधारी सिंह उच्च विद्यालय पकरा, उच्च विद्यालय तेतरी एवं उच्च विद्यालय साहुपरबत्ता में वैक्सीनेशन कराया गया था।
