नवगछिया : बिहार को मिलनें वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस का आगमन ट्रायल के दौरान नवगछिया स्टेशन पर हुआ । बताते चलें कि जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली हैं । न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच किशनगंज बारसोई कटिहार नवगछिया खगड़िया बेगूसराय बरौनी के रास्ते पटना तक ट्रायल मंगलवार को चलाई गई ।
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच आज मंगलवार 5 मार्च से ट्रेन का ट्रायल शुरू हुआ । जानकारी के अनुसार ट्रायल के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन मंलवार सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज 06:15 बजे पहुँची ।
पुनः दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन छह बजकर 17 मिनट पर किशनगंज से खुलकर करीब सुबह सात बजे 45 मिनट पर कटिहार पहुँची और फिर 07 बजकर 50 मिनट पर कटिहार से खुली. ट्रेन कटिहार से खुलने के बाद नवगछिया 8.55 बजे नवगछिया पहुँची । वहीं ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पुनः यह ट्रेन दोपहर 01 बजे पटना से चलेगी और शाम 05 बजकर 35 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी और पुनः यह ट्रेन शाम 05 बजकर 40 मिनट पर कटिहार से खुलकर रात के आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा. 10 मार्च से इस ट्रेन का सुचारू परिचालन किये जाने की संभावना है. हालांकि रेलवे बोर्ड से अभी नोटिफिकेशन नहीं निकला है ।
कटिहार डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया की न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए अत्याधुनिक वंदे भारत की रैक न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच चुकी है. कुछ ही दिनों में उसे कमीशन कर लिया जाएगा. हालांकि, रेलवे बोर्ड से अभी नोटिफिकेशन नहीं निकला है ।