नवगछिया : भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना अंतर्गत विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कछुआ बचाने के लिए नवगछिया प्रखंड के प्रताप नगर कदवा में चलाया गया जागरूकता अभियान।
जलज परियोजना के असिस्टेंट कोडिनेटर राहुल कुमार राज ने बताया कि प्रतिवर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य विश्व में कछुओं की कम होती संख्या के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके आवासों की रक्षा करना, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तथा उनका बचाव (rescue) करना है ।एक स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए कछुए महत्वपूर्ण हैं।
कछुआ के विनाश का भी बहुत कारण है जैसे-प्लास्टिक प्रदूषण ऐसी वर्तमान समस्या है जो न केवल जलीय जीवों बल्कि समस्त पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है । खाद्य श्रृंखला के जरीय प्लास्टिक के सूक्ष्म कण जलीय जीवों के शरीर में पहुँच कर उनके विनाश का कारण बनते हैं ।
रेत खनन एक ऐसी समस्या है जो कछुओं के लिए घातक है | कछुए जलीय क्षेत्रों के किनारे रेत में अपने अंडे देते हैं और रेत खनन के कारण कई बार इन अण्डों का नाश हो जाता है ।
जलवायु परिवर्तन के कारण भी कछुओं की कई प्रजातियाँ अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। अंत में सभी बच्चे ने कछुआ को बचाने का संकल्प भी लिया।इस कार्यक्रम में चंदन कुमार (फील्ड असिस्टेंट जलज), संतोष कुमार (फील्ड असिस्टेंट NMCG प्रोजेक्ट), गंगा प्रहरी एवम 50 बच्चे उपस्थित रहे।