5
(2)

उप प्रमुख नें प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, कहा – मां कामाख्या के नाम से बनाया फर्जी दुकान

नवगछिया प्रखंड के उप प्रमुख गौतम कुमार नें नवगछिया के प्रमुख गायत्री देवी के पुत्र बालकेश्वर सिंह पर स्वयं सप्लायर बनकर प्रखंड नवगछिया द्वारा संचालित सभी योजनाओं की राशि स्वयं प्राप्त कर करनें का आरोप लगाया हैं । उनोहनें बताया कि कामख्या ट्रेडर्स के प्रो०- बालकेश्वर सिंह जिनका खाता सं०-2124102000004512 IDBI नवगछिया, IFSC COD IBKL0002124 GST IND- 1OCGLP52882V2ZV के नाम में सारे योजनाओं का भुगतान प्राप्त करता है । इसका कोई दूकान नहीं है और उक्त रकम अपने निजी खर्च में प्रयोग करता है जिससे प्रखंड द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढंग से.

उपयोग नहीं हो पाता है । क्योंकि प्रखंड प्रमुख के पुत्र के हैसियत से प्रमुख के पूर्ण सहयोग से एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रखंड नवगछिया के मिलीभगत से योजनाओं का सभी राशि का गबन किया जा रहा है जो काफी चिंता का विषय है । वहीं प्रमुख और उप प्रमुख के ऑफिस के जीणोद्धार के नाम पर भी रुपये की निकासी हो चुकी है लेकिन बैठनें तक की ऑफिस में कोई सुविधा नहीं है।

वहीं उनोहनें आरोप लगाते हुए कहा की प्रखंड नवगछिया के पंचायत समिति सदस्यों को बिना प्रमुख को प्रभावित किये योजनाओं का आवंटन नहीं किया जाता है। अतिरिक्त राशि की माँग की जाती है पंचायत समिति सदस्यों के योजनाओं का आवंटन हो जाने पर उसके कार्य संचालन में प्रमुख एवं उनके पुत्र मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटु सिंह एवं बालकेश्वर सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कार्य करने में अवरोध पैदा करते हैं और किये गये कार्य का भुगतान नहीं किया जाता है भुगतान के लिए अतिरिक्त राशि की माँग की जाती है जो अवैध है तथा जिसके चलते सही ढंग से कार्य नहीं हो पाता है। मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है वह दर्जनों मामले में संलिप्त है कई हत्या मामले में भी वे नामजद आरोपी हैं ।

वहीं गौतम कुमार नें इस संबंध में भागलपुर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त, पंचायती राज पदाधिकारी, सहित बिहार के मुख्यमंत्री को भी आवेदन देकर जाँच कर करवाई की मांग की हैं ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: