नवगछिया प्रखंड के प्रमुख गायत्री देवी व प्रमुख प्रतिनिधि सह गोपालपुर प्रखण्ड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मानिकेश्वर सिंह ने कहा की नवगछिया प्रखण्ड के उपप्रमुख गौतम कुमार द्वारा लगाया गया आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत समिति सदस्यों का मान्य बराबर है वे सभी मिलजुल कर कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि लगभग 9 से 10 पंचायत समिति उनके साथ हैं सभी पंचायत समिति द्वारा अपने अपने क्षेत्र में कार्य करवाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि उपप्रमुख बेबुनियाद बातें करते हैं बेतुकी बातें करते हैं कभी आमने सामने मुलाकात होने पर भी बोलचाल नहीं होती ना कभी फोन पर होती है लेकिन वे बार-बार आरोप लगाते हैं केस करते हैं उन्हें धमकी दिया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है । वहीं उन्होंने मौके पर नवगछिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया । प्रखंड प्रमुख के साथ प्रेस वार्ता में नवगछिया प्रमुख गायत्री देवी, प्रमुख प्रतिनिधि मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह के अलावा पंचायत समिति खैरपुर सरिता देवी,
पंचायत समिति कदवा दियारा उत्तरी मृत्युंजय राय, पंचायत समिति कदवा दियारा दक्षिण ललन राय, पंचायत समिति नगरह प्रतिनिधि एनके सिंह,पंचायत समिति पुनामा प्रताप नगर विपिन ठाकुर, पंचायत समिति उत्तरी जमुनिया पूनम देवी, पंचायत समिति तेतरी उत्तर सुभाष राय, पंचायत समिति जगतपुर कुमारी अमला शर्मा, पंचायत समिति खगड़ा रीता देवी उपस्थित थे । सभी ने एक शोर में कहा कि उपप्रमुख अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पदाधिकारी से पैसे की मांग करते हैं नहीं मिलता है तो वे बौखलाए रहते हैं उनका आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है ।