नवगछिया एसपी नें की अपराध गोष्टी, कई दिशा निर्देश जारी
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध नियंत्रण के लिए अपराध गोष्ठि किया गया. इस संबंध में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि
राहुल पर पहले से 50 हजार इनाम था. इनाम बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया. नवीन यादव एक लाख इनाम पुलिस मुख्यालय के पास भेजा गया है. डीआईजी के पास बरूण मंडल कामदेव यादव के लिए 50 हजार रूपया इनाम के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, दूतिय पुरस्कार रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल, तृतीय पुरस्कार बिहपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन दिया गया. तीनों थानाध्यक्ष को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. दशहरा पूजा शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को बधाई दिया. दीपावली काली पूजा, छठ पूजा भी शांति पूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया. नवगछिया पुलिस ने एक जनवरी 30 अक्टूवर तक 42 आरोपित का सजा दिलवाई गई.
शराब मामले में 146 कांडों में दो सौ अभियुक्तों को जुर्माना लेकर छोड़ा गया. 122 हथियार जब्त किया. चार अवैध आम्र्स फैक्ट्री का उदभेनद किया गया. आपरेशन मुस्कान के तहत 44 लोगों का मोबाइल बरामद कर वापस लौटाया गया. एक हजार 65 पुलिस कर्मी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रत्येक शनिवार को सात सौ तीन भूमि विवाद सुनवाई 520 निष्पादन किया गया. एमभी एक्ट में नो लाख 94 हजार रूपया फाइन किया गया. स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को सजा दिलवाया जा रहा है. गुंडा प्रस्ताव 473 लोगों नाम शामिल प्रत्येक माह गुंडा परैड होता है. गलत तरीके से गाड़ी चलाने तीन लोगों लाइसेंस रद्द किया गया. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, बिहपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, परवत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार मौजूद थे.