बिहपुर:मंगलवार से प्रखंड के मिलकी गांव में सांप्रदायािक मिल्लत के प्रतीक बन चुके दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय के शुरू हो रहे सात दिवसीय उर्स को लेकर उर्स इंतेजामिया कमेटी समेत सरकारी व प्रशासनिक सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।वहीं शनिवार की शाम में एसपी पूरण झा ने भी मजार सह उर्सक्षेत्र का मुआयना किया।इस दौरान इंसपेक्टर आलाेक कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।एसपी श्री झा को कमेटी के सदर मो.अजमत अली व नायब सदर मो.ईरफान आलम ने बताया कि परंपरानुसार पहली.
चादरपोशी सोमवार की रात12बजकर05 मिनट पर होगी।वहीं सचिव मो.अबुल हसन,संयुक्त सचिव अशद राही,कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी,उप कोषाध्यक्ष शाह कासीम व सोहराब के अलावा कमेटी के अन्य सदस्यों व ग्रामीण आदि ने कहा कि दाता का यह मजार व इनका उर्स इलाके समेत देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले जायरीनों के श्रद्धा व कौमी सद्भाव का केंद्र है।इस उर्स में सभी धर्म के करीब आठ लाख से अधिक श्रद्धालू पहुंचते हैं।इस उर्स का समापन चार मार्च को होगा।