नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस जिलांतर्गत माह अगस्त 2024 में वाहन जांच, वारंट, कुर्की, अधिपत्र तामिला, अबैध अग्नेयास्त्र एवं शराब की बरामदगी के साथ ही कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नवगछिया पुलिस की उपलब्धियों में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक विभन्न कांडों में कुल 144 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें 13 हत्या, 7 आर्म्स एक्ट, 2 लूट, 5 चोरी, 3 एससी-एसटी, 4 हत्या का प्रयास, 52 मद्ध निषेध एवं 58 अन्य अभियूक्त शामिल है। इस अवधि में 4 देशी कट्टा, 2 पिस्टल, 32 कारतुस, 13 मैगजीन, 11 बड़ी वाहन और 10 मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल, 15200 लीटर डीजल, 6100 लीटर पेट्रोल, 1680 लॉटरी टिकट, 2700 नकद राशी बरामदगी हुई।
शराब बरामदगी : नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना द्वारा मद्ध निषेध के विरुद्ध की गई कार्यवाई में देशी शराब 165.5 लीटर देशी एवं 1624.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 11 वाहन जप्त किए गए। राज्यसात का प्रस्ताव के लिए भूमि 3 व वाहन 6 भेजा गया। वही धारा – 37 के तहत 26 और धारा 30 ए के तहत 26 कुल 52 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हुई। वही देशी शराब 204.750 एवं विदेशी 405.135 लीटर कुल 609.885 लीटर शराब विनष्ट किया गया। 2420 लीटर महुआ शराब विनष्ट किया गया।
वारंट, कुर्की, इश्तेहार निष्पादन:
इस अवधि में 82 एनबीडब्ल्यू, 100 बीडब्ल्यू, 4 इश्तेहार एवं 9 कुर्की का निष्पादन किया गया।
माह अगस्त 2024 में 16 गुंडा प्रस्ताव एवं 16 डोसियर अपराधियों के विरुद्ध समर्पित
माह अगस्त में अपराधकर्मियों के विरुद्ध समर्पित 16 गुंडा प्रस्ताव, 16 डोसियर (निगरानी) एवं 5 सीसीए 3 का प्रस्ताव भेजा गया। वही कुल वाहन की संख्या 994 एवं 18 लाख 86 हजार रुपया शमन की कार्यवाई की गई।