नवगछिया : 15 से 17 दिसंबर 2024 तक कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर (घेलाढ़),मधेपुरा में आयोजित होने वाली 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन 13 दिसंबर/शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा मंदिर के मैदान पर किया जाएगा। इस चयन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर होंगे।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।
नवगछिया पुलिस जिला सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन 13 को ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 12, 2024Tags: naugachia police