नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने मंगलवार को महिला थाना, एससी/एसटी थाना, साईबर थाना और नवगछिया थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था की मजबूती और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, आवासीय क्षेत्र, मालखाना, सिरिस्ता और हाजत कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सभी थाना कक्षों की साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया और अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस प्रणाली पर सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया और कहा कि इस प्रणाली का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी पुलिस प्रक्रियाएं पारदर्शी और अद्यतन रहें। साथ ही, उन्होंने थाना से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया को प्रभावी और बिना किसी रुकावट के संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रेरणा कुमार ने पुलिस कर्मियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने और जनता के साथ अच्छे संबंध बनाने की भी सलाह दी। उन्होंने पुलिस थानों में सभी प्रकार की शिकायतों की त्वरित सुनवाई और समाधान के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में कामकाजी माहौल और कर्मचारी की मनोबल को भी उच्च बनाए रखने का आह्वान किया।