


नवगछिया । बिहार में पूर्ण मद्यनिषेध कानून के बावजूद शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पहुँच पथ स्थित शिवानी धर्मकांटा के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है।
एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल 2025 को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर WB 57A 6786) अज्ञात अवस्था में शिवानी धर्मकांटा के पास खड़ी है।

सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के तहखाने से छिपाकर रखी गई इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (375 एमएल) की कुल 306 बोतलें, यानी कुल 114.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस मामले में नवगछिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा शराब तस्करों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
