


नवगछिया | बिहार पुलिस दिवस, 2023 के अवसर पर “जन सेवा में रक्तदान कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुलिस केन्द्र नवगछिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कुल 57 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने अपना रक्तदान किया है। रक्तदान करने वालों में पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुशांत कुमार सरोज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित कुल 27 पुलिस पदाधिकारी (02 महिला पुलिस पदाधिकारी सहित) तथा 30 पुलिस कर्मी शामिल हैं। नवगछिया के एसपी ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है। एसपी ने कहा कि रक्तदान में दिया गया लहू किसी के काम आता है तो दूसरी तरफ रक्तदान करने से हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
