नवगछिया पुलिस लाइन में अपराध नियंत्रण के लिए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने क्राइम मिटिंग की. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में 11 हथियार व 24 कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. इस माह में कुल 186 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें हत्या के तीन, लूट के छह एवं डकैती के एक आरोपित शामिल हैं. कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया गया.
भवानीपुर ओपी के चकरामी के कुख्यात चंदन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एक हजार, चंदन शर्मा की पत्नी प्रेम लता देवी की गिरफ्तारी के लिए पांच सौ रुपये, रंगरा ओपी के साधोपुर के कुख्यात पिंटू कुमार की गिरफ्तारी के लिए पांच सौ रुपये, साधोपुर के ही वरुण मंडल की गिरफ्तारी को लेकर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. सितंबर माह में 218 वारंटियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एसपी महीने के दौरान पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया ।