


नवगछिया : पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपी का निरीक्षण किया. एसपी ने एफआईआर पंजी, वारंटी पंजी, गिरफ्तारी पंजी, रंनिग रजिस्टर सहित अन्य पंजियों का जायजा लिया. पंजियों की रख रखाव एवं प्रविष्टि में त्रुटि पाई गई. इसे अच्छे से संधारित करने का निर्देश दिया गया. लंबित कांडों का अधिक से अधिक निष्पादन करने के लिए कहा गया. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, नवगछिया पुलिस इंसपेक्टर अमर कुमार विश्वास भी मौजूद थे.

