


बिहपुर:प्रखंड के धरमपुररत्ती/जयरामपुर पंचायत निवासी सुतीक्ष्ण कुमार सिंह उर्फ शांतनु को बिहार राजजपा की प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमण के द्वारा पुलिस जिला नवगछिया राजजपा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रखंड के औलियाबाद निवासी सह पार्टी के प्रदेश सचिव राहुल राज समेत अन्य पार्टी नेताओं ने भी सुतीक्ष्ण को बधाई दिया है।मनोनयन का पत्र जारी जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी को पूरा विश्वास है कि पार्टी द्वारा मिले जिम्मेदारी को सुतीक्ष्ण पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगें । साथ ही पार्टी के अनुशासन व संविधन के तहत मजबूतीकरण व विस्तारीकरण में जुटेगें।जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सुतीक्ष्ण ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मैं पार्टी में सबों को साथ लेकर संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूँगा ।
