4
(2)

नवगछिया । बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला के नोडल पदाधिकारी दीपक बरनवाल (भा.पु.से), पुलिस उप-महानिरीक्षक (सुरक्षा), विशेष शाखा, बिहार पटना ने एसपी कार्यालय और पुलिस केंद्र नवगछिया का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सभी शाखाओं के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रातः, मध्याह्न, संध्या और रात्रि गश्ती की स्थिति का जायजा लिया और गश्ती में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया।

डीआईजी ने हत्या, डकैती, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, महिला एवं अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े अपराधों, साइबर अपराध, खनिज अधिनियम के तहत दर्ज मामलों, पुलिस पर हमले, सांप्रदायिक तनाव और दंगों जैसे गंभीर मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने ऐसे कांडों के उद्भेदन और निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने वांछित अंतर जिला और अंतरराज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल, न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिकाओं (जैसे- सम्मन, वारंट, उद्घोषणा, कुर्की) के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने भूमि विवाद मामलों के निष्पादन, अपराध नियंत्रण, साम्प्रदायिक सौहार्द, जनशिकायतों के निपटारे, पुलिस-जन सहयोग बैठक और अपराध प्रभावित क्षेत्रों में जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया। यातायात नियंत्रण, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन अधिनियम और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई तेज करने का भी आदेश दिया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: