

बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में नवगछिया पुलिस जिले की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन कुंवर को सोनवर्षा से दबोच लिया. वह सात दिन पहले कारगिल दियारा में पशुपालक युवक रिशु कुंवर को पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया था. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कुख्यात चंदन कोर्ट ऑफ एडीजे 02 के फरार, इश्तेहारी, एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा आर्म्स एक्ट के वारंटी के अलावा बिहपुर थाने तीन केस में फरार चल रहा था. रविवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.