कुख्यात अपराधी भोला यादव आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कांडों के वांछित कुख्यात अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा और 16 चक्र जिंदा कारतूस के साथ गिरफतार करने में सफलता पाई है। इस सम्बंध में नवगछिया आरक्षित अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड सं0-375/22 एवं अन्य कांड के फरार अभियुक्त भोला यादव, पे०-भूमि यादव, सा०-नवादा, थाना-नवगछिया, जिला-भागलपुर, ग्राम भवानीपुर स्थित प्रयाग चौक के पास हथियार लेकर घुम रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई हेतु ओ०पी० अध्यक्ष, रंगरा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल प्रयाग चौक पर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला यादव, पे०- भूमि यादव, सा०-नवादा, थाना-नवगछिया, जिला-भागलपुर बताया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर कमर में रखा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा एवं कमर में बंधे बिंडोलिया से 15 जिंदा कारतूस और एक मोबाईल बरामद हुआ। इस संदर्भ में गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड सं0-616/23, दिनांक-18.12.23 धारा-25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास:-
- गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड संख्या-14/10, दिनाक 08.01.2010 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
- गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड संख्या-375/22, दिनांक-28.07.2022 धारा-341/323/307/
504/506/316/34 भा0द0वि0।
- नवगछिया थाना कांड सं0-09/10, दिनांक 08.01.2010 धारा-302/120 (बी) भा०द०वि० ।
- नवगछिया थाना कांड सं0-26/13, दिनांक-05.02.2013 धारा-147/148/149/341/323/
504/447 भा0द0वि0 ।
- नवगछिया थाना कांड सं0-147/2000, दिनांक-25.06.2000 धारा-364 (ए)/379 मा०द०वि०।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु०अ०नि० बिट्टू कुमार कमल, ओ०पी० अध्यक्ष, रंगरा।
पु०अ०नि० शिव प्रसाद रमाणी, बजा प्रभारी, पु०अ०नि० उमाशंकर, नवगछिया थाना, पु०अ०नि० अनमोल राम, नवगछिया थाना, सशस्त्र बल।