नवगछिया : माईक्रो फाईनांश कम्पनी, नवगछिया के कलेक्शन एजेंट के द्वारा बीते 28 नवंबर को गोपालपुर थाने में रूपया लूट की घटना का मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद गोपालपुर पुलिस के द्वारा सफल उद्वेदन के लिए लगातार ही अनुसंधान की जा रही थी। जिसका सफल उद्वेदन गोपालपुर पुलिस के द्वारा किया गया। नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बीते सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के सफल उद्वेदन की जानकारी मीडिया कर्मियों को दिया गया। एसपी ने बताया कि पिछले 28 नवंबर को माइक्रोफाइनेंस कंपनी नवगछिया के कलेक्शन एजेंट मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई गांव के रमेश यादव के पुत्र सोनू कुमार ने गोपालपुर थाने में 47,920 रूपिये की लूट की घटना का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें एजेंट ने बताया था कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव से 47,920 रूपिये का कलेक्शन कर वह फाइनेंस कंपनी के कार्यालय नवगछिया के लिए निकला था,
इसी क्रम में गोसाई गांव के डोमासी के पास अपराधियों ने उनका रूपया लूट लिया। घटना के पीड़ित कलेक्शन एजेंट के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने घटना के विरुद्ध अज्ञात के ऊपर गोपालपुर थाना कांड सं0-588/23,मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कलेक्शन एजेंट पर ही संदेह हुआ। अपनी संदेह की पुष्टि के लिए तकनीकी अनुसंधान में यह घटना असत्य प्रतीत हुआ। जिसके बाद कलेक्शन एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लेकर सूक्ष्मता एवं गहराई से पूछताछ किया। जिसमें कलेक्शन एजेंट ने झूठी घटना की पुष्टि करते हुए सारी सच्चाई पुलिस के सामने बयां कर दिया। एजेंट ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा हीं कम्पनी का रुपिया गबन करने के उद्देश्य से रूपया एवं मोबाईल लूट की झूठी घटना बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात स्वीकार की गई है। वादी का मोबाईल वादी के पास से हीं बरामद किया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।