विस्फोटक और आयुध अधिनियम के मामले में लंबे समय से फरार था कुख्यात अपराधी
नवगछिया। नवगछिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात चांगला मियां को गिरफ्तार कर लिया। चांगला मियां विस्फोटक और आयुध अधिनियम से जुड़े कई मामलों में फरार चल रहा था। उसे गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया में एक बगीचे से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने दी जानकारी
नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 7 अगस्त 2022 को गोपालपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों और विस्फोटकों से लैस अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन चांगला मियां फरार हो गया था।
गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पचगछिया स्थित एक बगीचे में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी चांगला मियां को गिरफ्तार किया।
चांगला मियां का आपराधिक इतिहास
- 2022 : गोपालपुर थाना क्षेत्र के अरसंडी गांव में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते समय हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार हुए थे।
- 2021: चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गोपालपुर थाना कांड संख्या 497/21 में आरोप पत्रित।
- अन्य मामलों में गोपालपुर थाना कांड संख्या 465/21 और 179/15 में नामजद।
एसपी ने छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
- सिपाही सोनू कुमार को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार।
- छापेमारी टीम में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, पुअनि अमित कुमार, रँगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और डीआईयू टीम शामिल थे।
नवगछिया पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत
चांगला मियां की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।