नवगछिया पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वीय क्षेत्र भागलपुर के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक नवगछिया के मार्गदर्शन में 12 जनवरी 2025 को विशेष समकालीन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा कुल 7 कुर्की का निष्पादन किया गया।
- इसी क्रम में ADJ 16 Bhagalpur S.T. No.-217/22 (गोल्ड लूट मामले) में फरार अभियुक्त बिट्टु कुवर को सुभाष कुंवर के नेतृत्व में बिहपुर थाना द्वारा कुर्की की कार्रवाई के दौरान आत्मसमर्पण किया गया। बिट्टु कुवर के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट और अन्य कई गंभीर मामलों में आपराधिक इतिहास है।
- Excise Court DB No-747/23 में फरार अभियुक्त मो. आरिफ के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की के आलोक में भवानीपुर थाना ने कुर्की की कार्रवाई की।
- ADJ-ii के ST No-1277A के वारंटी विपीन यादव के खिलाफ रंगरा थाना द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई।
- कोतवाली बरारी थाना कांड संख्या 762/10 में फरार अभियुक्त सुनिल हरिजन के खिलाफ गोपालपुर थाना द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई।
- बिहपुर थाना कांड संख्या 39/99 में आरोपी मो. इस्तर के खिलाफ भवानीपुर थाना ने कुर्की का निष्पादन किया।
- गोपालपुर थाना कांड संख्या 117/2020 में आरोपी सियाराम यादव के खिलाफ गोपालपुर थाना द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई।
- माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की वारंट ST No-219A/20 के आरोपी सियाराम यादव के खिलाफ कार्की चारत का निष्पादन किया गया।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने और न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।