


विभिन्न थानों द्वारा कुल 07 इश्तिहार, 19 जमानतीय वारंट, 27 अजमानतीय वारंट, 14 सम्मन एवं 03 कुर्की का किया निष्पादन
नवगछिया। भागलपुर पूर्वीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार के निर्देशानुसार रविवार को चलाए गये विशेष समकालीन अभियान के तहत नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में विभिन्न थानों द्वारा कुल 07 इश्तिहार, 19 जमानतीय वारंट, 27 अजमानतीय वारंट, 14 सम्मन एवं 03 कुर्की का निष्पादन किया गया।

