सधुआ का महाराणा यादव और मोहनपुर के नवल यादव को दबोचा
नवगछिया के कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में एक महाराणा यादव सहित दो आरोपित को रंगरा ओपी की पुलिस ने हथियार व गोली के साथ सधुआ दियारा से गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपी में पीसी कर जानकारी दिया कि कुख्यात आरोपित सधुआ निवासी महाराणा यादव, पूर्णिया जिला के मोहनपुर ओपी के जंगलटोला निवासी नवल यादव है। आरोपित महाराणा यादव मतवाला हत्याकांड सहित कटिहार एवं पूर्णिया जिला में आधा दर्जन कांडों के वांछित फरार रहा है। पुलिस को महाराणा यादव के बारे में सूचना मिली की वह सधुआ दियारा में साथियों के साथ घूम रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा। पुलिस ने खदेर कर दो आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम महराणा यादव, दूसरे ने पूर्णिया जिला मोहनपुर ओपी के जंगलटोला निवासी नवल यादव बताया। महराणा यादव के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल, बिंडोलिया में सात गोली, लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल बरामद किया गया।
नवल यादव के पास से एक देशी पिस्ताैल, बिनडोलिया के अंदर 12 गोली, आइटीएल कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। महराणा यादव ने सधुआ गांव में भजन गायक कृष्णदेव साह उर्फ मतवाला की जमीन विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या कर दिया था। सनोज यादव, जय जय राम यादव, अनिल कुमार यादव के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। कुर्सेला थाना में जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की दो, चोरी व आर्म्स एक्ट की.
एक, रूपौली मनोहरपुर में अपहरण व आर्म्स एक्ट प्राथमिकी दर्ज है। टीकापट्टी थाना के बैरिया बहियार में राजेश यादव की हत्या रंगदारी नहीं देने को लेकर महाराणा यादव ने जंगल टोला निवासी नवल यादव, सुशील यादव, चंदन यादव, बेचन सिंह, अनिल हरिजन, विकास मंडल, घुटल मंडल, धर्मेद्र हरिजन के साथ मिलकर कर दिया। नवल यादव पर रूपौली थाना में चाेरी, जानलेवा हमला, अपहरण, हत्या की प्राथमिकी दर्ज है। टीम में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, रंगरा ओपी के अनि चंदन कुमार, अनि रंजीत कुमार थे।