


नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने मास्क व वाहन जांच किया। जिसमें खरीक थाना की पुलिस ने तीन, भवानीपुर ओपी के पुलिस ने बीना मास्क पहने हुए गतिविधि करते हुए पाए गए। इन लोगों से 350 रूपया जुर्माना वसूल किया गया। वाहन जांच में ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने एक, खरीक थाना की पुलिस ने एक वाहन को ट्रेफिक नियम का उल्घंन करते हुए पाया। इन लोगों से एक हजार जुर्माना वसूल किया गया।
