


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपी मक्खातकिया निवासी गोविंद साह उर्फ ठठेरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2021 में 24 अप्रैल को नवगछिया थाने में दर्ज कराया गया था. नवगछिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षण शिव प्रसाद रमणी ने अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
