


नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 पर शराब के नशा में हंगामा कर रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुनील यादव के पुत्र मनीष कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
