


नवगछिया पुलिस ने 20 बोतल शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी कन्हैया चौधरी हैं। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि आरोपित के घर से 20 बोतल शराब बरामद किया। साथ आरोपित को घर से ही गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
