


नवगछिया – एलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश के नेतृत्व में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर नोनियपट्टी और मक्खातकिया से देशी और विदेशी शराब बरामद किया है. नोनियपट्टी पट्टी से आठ लीटर देशी शराब बरामद किया गया है तो मक्खातकिया से 3.75 लीटर विदेशी और छः लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
