


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने एनएच 31 जीरो माइल से शराब के नशे में तुलसीपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नागमणि कुमार है. पुलिस ने जोरो माइल में अनर्गल प्रलाप करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया था. जब नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मदिरापान किये जाने की पुष्टि को गयी तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को घोषित किया. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
