


नवगछिया पुलिस ने श्रीपुर गांव में छापेमारी कर शराब बनाने के उपकरण और 26 लीटर देसी शराब बरामद किया है. उक्त छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रामाणी एवं एलटीएफ प्रभारी नवगछिया द्वारा किया गया. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
