


नवगछिया पुलिस ने पकड़ा गांव में छापेमारी कर आठ लीटर देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को देशी शराब की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एएलटीएफ नवगछिया और साहायक अवर निरीक्षक सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गांव के ही तनिक शर्मा के घर से आठ लीटर देशी शराब की बरामदगी की. जबकि मौके से आरोपी के फरार हो जाने की सूचना है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है.
