भागलपुर के नवगछिया में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है, शहर में गोलीबारी की घटना भी बढ़ती चली जा रही है उसका सबसे बड़ा कारण है कि अपने क्षेत्र में ही अवैध रूप से हथियार का निर्माण किया जाता है और अपराधियों को पैदा किया जाता है , भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में पहले भी कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री मिले हैं और अभी फिर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है ,ताजा मामला भागलपुर नवगछिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर का है ।
भागलपुर, नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले अनिल यादव के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि यहां पर कई महीने से अनिल यादव और उनका भांजा दिलखुश यादव हथियार बनाने और खरीदने का काम कर रहा है। जिसको लेकर एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से भारी संख्या में हथियार और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। वही हथियार बनाने का सामान भी पुलिस ने जप्त किया है।
वही छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले अनिल यादव और दिलखुश यादव वहां से फरार हो गए। पुलिस टीम ने भारी संख्या में निर्मित और निर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने एक देसी राइफल, एक देसी जर्सी, तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, मिस फायर गोली के खोखे, छ: अर्ध निर्मित देसी कट्टा, सात बट, के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। वही पुलिस अब फैक्ट्री के संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।