नवगछिया : स्थानीय पुलिस ने नाे याेर पुलिस-नाे याेर पब्लिक मुहिम की शुरुआत कर दी है. पुलिस ने नवगछिया बजार स्थित टी ओ पी संख्या दो में आने वाले करीब 40 लाेगाें के घराें तक पहुंच चुकी है. इनमें सभी तरह के पेशा करने वाले लाेग हैं. शनिवार काे थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया की लाेगाें के घराें के अलावा काराेबारियाें की दुकानाें पर गए. इस मौके पर टी ओ पी प्रभारी तारानंद रविदास और परमानंद सिंह सहित अन्य सिपाही मौजूद थे. इस दाैरान दाेनाें पुलिस अधिकारियाें ने लाेगाें से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारियां लीं. कितने लाेग घर में रहते हैं? वे क्या करते हैं? कहां काम काम करते हैं? कितने किराएदार हैं? वे मूल रूप से कहां के हैं? माेहल्ले में कहां-कहां युवकाें का जमघट लगता है? थाना प्रभारी ने बताया की इस अभियान का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. महिलाएं और युवतियां इस अभियान काे पुलिस की अच्छी पहल बता रही हैं. इस अभियान के तहत स्थानीय लोग अपने बीट ऑफिसर को जानेंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लॉज, हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले छात्राें के साथ ही स्थानीय युवकाें का अगल से वाट्स एप ग्रुप बनाया जाएगा. अगर लॉज या हॉस्टल में कोई असामाजिक तत्व रह रहे हैं या उनकी एक्टिविटी संदिग्ध है तो ग्रुप पर शेयर करें. किसी का नाम उजागर नहीं किया जाएगा.
नवगछिया पुलिस ने नाे याेर पुलिस-नाे याेर पब्लिक मुहिम शुरू की ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 3, 2023Tags: Naugachia police ne