


नवगछिया थाना कांड सं0-33/24 के धारा-356/379/411 के प्राथमिक अभियुक्त मो० फयाज, उम्र-30 वर्ष, पे०-मो. इमरान, सा०-मनियोंमोड़ थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को पुलीस अवर निरीक्षक उमाशंकर द्वारा अभियुक्त के घर से एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

