नवगछिया। भागलपुर पूर्वीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार निर्देशानुसार रविवार की रात्रि में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान (एस-ड्राइव) के तहत नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में विभिन्न थानों के द्वारा कुल-11 वारंटी को गिरफ्तार ग़या। साथ ही 83 वारंट/कुर्की का निष्पादन किया गया।
नवगछिया पुलिस ने एस-ड्राइव के तहत कुल-11 वारंटी को किया गिरफ्तार83 वारंट/कुर्की का किया निष्पादन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 14, 2025Tags: Naugachia police ne