नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के लुरीदास टोला निवासी चितो पासवान उर्फ चितरंजन पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नवगछिया के न्यायालय से वारंट जारी था।
बिहपुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी शंभू नाथ मिश्र को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया के न्यायालय से वारंट जारी था।
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी ललन दास को पुलिस ने पकड़ा, जिनके विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवगछिया के न्यायालय से वारंट निर्गत था।
रंगरा थाना क्षेत्र के मंगल झा को पुलिस ने दबोचा, जिन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नवगछिया के न्यायालय से वारंट जारी था।
पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।