नवगछिया एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर रंगरा सहायक थाना चौक पर पिकअप बोलेरो गाड़ी के चालक से किए गए लूटपाट के मामले में उद्भेदन करते हुए पत्रकारों को बताया कि रंगरा सहायक थाना के थाना अध्यक्ष महताब खान के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर लूटा गया रेडमी कंपनी की मोबाइल फोन एवं सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर के सहरसा से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी को लेकर के सहरसा भागलपुर के अपराधियों का खुलासा हुआ जिसमें भागलपुर के कासिम मंसूरी आफताब आलम हम सहरसा के विनीत कुमार को लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा लूटे गए मोबाइल को सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ थाना एवं सोनबरसा थाना के दो अभियुक्त को मोबाइल के साथ बरामद किया गया जिसमें मुख्य सरगना कासिम मंसूरी जो हीरो मियां का बहनोई है झोपरपट्टी से गिरफ्तार किया गया है।
काशी मंसूरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना का अंजाम दे रहा था उसी के तहत इसने पिकअप बोलेरो गाड़ी से ₹17300 नगद एक अंगूठी सहित मोबाइल की लूट कर ली थी एसपी ने बताया कि काशी मंसूरी का आपराधिक इतिहास रहा है जो कटिहार जिला के कुर्सेला में भागलपुर के जीरोमाइल थाने में मामला दर्ज है।