- अवैध हथियारों की भी हुई बरामदगी
नवगछिया में एक के बाद एक हो रहे लूट कांड के बाद नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लूट कांडों का खुलासा किया है. इस क्रम में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 41 जिंदा कारतूस, छः खोखा, छः मोटरसाइकिल, लूटे गए 300 रुपये बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के हरिनकोल निवासी गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज मंडल उर्फ फूफा जी (इलाजरत), रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी रोहित मंडल, भवानीपुर निवासी भवेश कुमार, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी शंभु यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव निवासी मिथिलेश यादव, पचगछिया निवासी बाबुल भारमा, लत्तरा निवासी बमबम यादव है. इस बाबत नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा है कि विगत दिनों नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत लूट की घटनाएँ बढ़ जानें के कारण उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था. दो जून की रात्रि में खरीक गोपालपुर एवं नवगछिया थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाईकिल लूट की सूचना प्राप्त होने पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया एवं एसआईटी टीम को पूरे इलाके का नाकाबंदी करते हुए टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधकर्मी बाबुल शर्मा और भवेश कुमार को खरीक थाना क्षेत्र से लूटी गयी प्लसर मोटरसाईकिल एवं हथियार के साथ पकड़ा गया. दो अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहा. पकड़ाये अपराधकर्मी बाबुल शर्मा और भवेश कुमार की निशानदेही पर गोपालपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी प्लेटिना मोटरसाईकिल को बरामद किया गया. तथा उक्त दोनों अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान में आये बमबम यादव एक लोडेड देशी कट्टा एवं 24 गोली के साथ पकड़ा गया, तथा बमबम यादव के निशानदेही पर नवगछिया जीरो माईल के पास से लूटी गयी ग्लैमर मोटरसाईकिल
को सोनैया बहियार गोपालपुर से बरामद किया गया.
और इस तरह पुलिस और अपराधियों के बीच हुआ इनकाउंटर
एसपी ने बताया कि तीन जून को सूचना प्राप्त हुई कि नवगछिया जीरो माइल से 20 मई को 32 टन मक्का के साथ ट्रक को अगवा करने और चालक की हत्या करने के मामले में वांछित अभियुक्त गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज मंडल उर्फ फुफा जी अपने अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से नवगछिया जीरोमाईल में एकत्रित हो रहे हैं. उक्त सूचना मिलते एसआईटी के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को सूचित किया गया और पूरे टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए जीरोमाईल के पास विधिवत घेराबंदी गयी गयी, जिसमें तीन अपराधकर्मी को पकड़ा गया तथा दो अपराधकर्मी फुफा व एक और अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर कदवा की ओर भागने लगे, जिसका पीछा एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के साथ किया गया. गुरूदेव मंडल उर्फ सनोज मंडल उर्फ फुफा भागते हुए कंचनपुर कदवा के तरफ जाने वाले रास्ता में मुड गया. कुछ दूर आगे जानें के बाद अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ सनोज मंडल उर्फ फुफा मोटरसाईकिल छोड़ कर पुलिस बल को लक्षित करते हुए फायरिंग करने लगा. जिसके जवाबी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी अपने टीम के साथ फायरिंग की गयी, जिसमें एक गोली अपराधी फुफा जी के पैर में जा लगी और वह जख्मी हो गया. घायल अपराधी को तुरंत पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिये भेजा गया.
ये लोग थे छापेमारी में शामिल, होंगे पुरस्कृत
दिलीप कुमार अनु०पु०पदा० नवगछिया, पुनि भारत भूशण, पुनि सह थानाध्यक्ष, नवगछिया भरत भूषण, पुअनि नीरज कुमार, थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना, पुअनि प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष ढ़ोलबज्जा, पुअनि पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, खरीक थाना, पुअनि महताब खां, ओपी अध्यक्ष रंगरा, पुअनि मकबूल अहमद, पुअनि मुलायम प्रसाद यादव, पुअनि योगेश कुमार, पुअनि बसंत कुमार, पुअनि चनवीर यादव, पुअनि चंदन कुमार और डीआईयू नवगछिया टीम, ढोलबज्जा थाना के चालक सिपाही नवगछिया एवं ढोलबज्जा थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. नवगछिया के एसपी ने कहा कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.