


पंचायत चुनाव 2021 को लेकर नवगछिया प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास एनएच 31 पर शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा । प्रत्याशियों व समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ने के कारण दिनभर एनएच पर गाड़ियों रेंगतीं नजर आई । वही कड़ी धूप में वाहन चालक जाम में फंसने पर काफी परेशान दिखे । मौके पर पुलिस के कुछ जवानों द्वारा जाम को हटाने का भी कवायद किया जा रहा था।
