- उपप्रमुख ने उठाये गंभीर सवाल
नवगछिया – नवगछिया की प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी की अध्यक्षता में नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में 15 वीं और 16 वीं वित्तीय योजना का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे. शुरू से लेकर अंत तक बैठक सवाल जबाव से भरा रहा. प्रखंड उपप्रमुख गौतम कुमार ने बैठक के माध्यम कई गंभीर सवालों को खड़ा किया. उपप्रमुख ने बैठक के बाद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है.
उपप्रमुख का कहना है कि तेतरी दुर्गा मंदिर स्थित कलबलिया धार के सौंदर्यीकरण और छठ घाट जल जीवन हरियाली योजना से कराने की मांग की. बैठक में उन्होंने कहा कि योजनाओं के चयन किसी खास प्रतिनिधि को लाभ पहुंचाने के लिये किया गया है. बैठक में जनप्रतिनिधि के बदले उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति का भी मामला उठाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में सामने आए विरोधाभासों को मौके पर निदान किया गया.