

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी के पति सह प्रतिनिधि टुन्ना सिंह नें रविवार को अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर कदवा एवं पुनामा प्रताप नगर पंचायत के घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहें है । वहीं मौके पर धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह नें बताया कि कोसी पार तीनों पंचायत के लोग काफी सभ्य समाज के लोग हैं । इस भोली-भाली जनता को प्रत्येक पंचायती चुनाव में जनप्रतिनिधि द्वारा ठगा जाता है । इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर हैं 3 नवंबर को नवगछिया प्रखंड में आयोजित चुनाव में उन्हें मतदाताओं से भरपूर प्यार मिलेगा । मतदाता भी उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप को आसानी से पहचान पा रहे हैं क्योंकि चक्की का उपयोग घर घर में किया जाता हैं। वहीं प्रत्याशी किरण देवी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह चुनावी मैदान में हैं । उनका चुनाव चिन्ह चक्की छाप हैं जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर है । जहां मतदाता उन्हें वोट कर भारी बहुमत से विजई बनाएंगे । वहीं कदवा एवं पुनामा प्रताप नगर में जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी के साथ उनके सैकड़ों समर्थक जनसंपर्क में मौजूद थे ।