नवगछिया – नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकब अनील कुमार पासवान, डॉक्टर चन्द्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन,
प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय,
प्रखंड उदयन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार,
उप प्रमुख गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर किसानों को जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी गयी और कृषि यांत्रिकीकरण के फायदे और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया. इस अवसर पर सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य, किसान के अलावा कार्यालय के कृषि समन्वयक पियुष परमार, रितेश रमन, रंजीत मंडल, पंकज सिंह कृषि सलाहकार में हितेश चन्द्र, बिंदेश्वरी यादव, गौतम कुमार, बालमुकुंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.