नवगछिया रेलवे फाटक के सड़क को समतल रखने के लिए रेलवे पूर्वी समपार संख्या 11 फाटक और पश्चिमी समपार गुमटी सं 12 पर रबराइज्ड लेवल सह सड़क बनाने का निर्णय पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा लिया गया है। इसके निर्माण के बाद आमजनों को भी काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस नयी विधि से छोटे-छोटे बच्चों सहित वृद्धजनों को काफी सहूलियत मिलेगी जो पहले दुर्घटना के शिकार हो जाया करते थे।
रबराइज्ड सड़क के प्रावधान के साथ सड़क उन्नयन कार्य के लिए लगभग तीस लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।नवगछिया शहरी क्षेत्र में दोनों फाटक रहने के कारण अत्यधिक भीड़ लगती है। इस अधिक दबाव से दोनों फाटक की सड़कें जल्द टूट जाती थी जिसके मद्देनजर रेलवे के द्वारा दोनों रेल फाटक का चयन किया गया है।