


नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर अज्ञात शव बरामद किया गया है. नवगछिया रेल पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर सुरक्षित कर लिया है. रेल थनाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि शव का शिनाख्त करने के लिये पुलिस प्रयासरत है. रेल पुलिस ने बताया है कि मृतक भिखारी था और वह स्टेशन के इर्द गिर्द ही रहता था. सोसल मीडिया में मृतक के शव की तस्वीर को वायरल किया गया है.
