


नवगछिया रेलवे स्टेशन के उत्तरी दिशा में दबंगों द्वारा रेलवे रोड पर मांस, मछली और मुर्गा की दुकानों के खुला संचालन को लेकर वार्ड पार्षद अभिनंदन कुमार ने मंडल सहायक अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे और बिहपुर थाना को एक पब्लिक पिटीशन दिया है।
अभिनंदन कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि स्थानीय दबंगों की मिलीभगत से रेलवे रोड का अतिक्रमण कर मांस, मछली और मुर्गा की मंडी लगाई जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस मुद्दे पर कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जनहित की गंभीर स्थिति
पार्षद ने उल्लेख किया कि इससे नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 3 (श्रीपुर), 6 (सिमरा), 7 (रसलपुर), 9 (मिल टोला), और 10 (राजेंद्र कॉलोनी) की लगभग 50,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। खुले में मांस, मछली और मुर्गा काटने से सड़कों पर अवशिष्ट और गंदा पानी फैला हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कुत्ते और कौवे मांस के टुकड़े घरों में फेंक रहे हैं, जिससे धार्मिक आस्था भी भंग हो रही है।
अभिनंदन कुमार ने कहा कि इन दुकानों के पास बजरंगबली, काली मां और दर्गा मां के मंदिर स्थित हैं, और सामूहिक छठ पर्व भी यहीं संपन्न होता है। दुकानों के चलते शाम में भारी जाम लगता है, जिससे स्कूली बच्चे, महिलाएं और पुरुष नाक ढककर चलते हैं।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि इन दुकानों को जल्द बंद नहीं किया गया, तो मोहल्ले के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपने आवेदन में सैकड़ों स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर भी संलग्न किए हैं। इस मामले में नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 के पार्षद रंजीत भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, रवि कुमार, सुशीला देवी, दीपक कुमार सहित अन्य कई वार्ड पार्षद भी शामिल हैं।
अभिनंदन कुमार ने मंडल सहायक अभियंता से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और स्थानीय नागरिकों को राहत मिले।

