नवगछिया: कटिहार-बरोनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर समपार संख्या 11 स्पेशल पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य गुरुवार से तेज़ी से जारी है। रेलवे द्वारा गार्डर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है, जिसके लिए तीन घंटे का मेगा ब्लॉक रखा गया। इस दौरान ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। ओवरब्रिज के निर्माण के कारण नवगछिया शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
गुरुवार से रविवार तक के लिए मंकदपुर चौक, एसपी कोठी, भवानीपुर, मदरौनी रेलवे ढाला, और नवगछिया के पश्चिमी एवं पूर्वी रेलवे ढालों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, बाजार के विभिन्न स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने मौके का निरीक्षण कर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर परिषद ने माइकिंग के माध्यम से स्थानीय लोगों को अस्थायी यातायात प्रबंधों के बारे में जानकारी दी, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। ओवरब्रिज के निर्माण में रेलवे के विभिन्न विभागों के इंजीनियर, अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी, बिहपुर के एडीएन नवीन कुमार, आरपीएफ के जवान, और स्टेशन सलाहकार सदस्य मुकेश राणा सहित अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
यह ओवरब्रिज नवगछिया वासियों के लिए राहत का संदेश लेकर आएगा, जिससे शहर के यातायात में सुधार और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। फिलहाल, निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के प्रयास जारी हैं।