


नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सम्पार फाटक में सोमवार की सुबह तकनीकी खराबी आ जाने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फाटक के अचानक बंद हो जाने के बाद भी जब उसे खोला नहीं गया, तो लोग जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करते नजर आए।
स्थिति यह रही कि कोई बाइक को आड़ा-तिरछा कर बंद गेट के नीचे से निकालने की कोशिश कर रहा था, तो कोई पैदल ही पटरी पार कर रहा था। एक तरफ गाड़ियों की रफ्तार और दूसरी तरफ फाटक की खराबी ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी।

सुबह से फाटक बंद रहने के कारण राहगीरों में आक्रोश भी देखा गया। धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर डायल 112 की टीम और नवगछिया रेल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और पटरी पार करने से मना किया।
वहीं, रेलवे विभाग के सिग्नलिंग कर्मी भी सूचना मिलते ही फाटक की मरम्मत के लिए पहुंचे। कर्मचारी फाटक के सिग्नल सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने में जुट गए।
ज्ञात हो कि नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक से कटिहार-बरौनी रेलखंड की महत्वपूर्ण रेलगाड़ियाँ गुजरती हैं। यहां गाड़ियों का आवागमन काफी अधिक है। ऐसे में फाटक की खराबी और उस दौरान लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करना एक बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील फाटकों की नियमित जांच और समय पर मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी घटना न हो।
